Holi 2024: कोटा (Kota) में होली (Holi) के मौके पर कई जगहों पर झांकियां बनाई जाती है. लेकिन कोटा की झांकियां करीब 45 साल से बनाई जा रही हैं. इन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में रोजाना लोग उमड़ते हैं. हर साल अलग-अलग थीम पर यह झांकियां बनाई जाती है. इस बार की झांकियों में राम मंदिर (Ram Mandir) से लेकर चंद्रयान-3 (Chandrayaan3) के विक्रम की लैंडर और सुसाइड तक का जिक्र किया गया है.