धौलपुर: ऋषि पंचमी और देव छठ के अवसर पर लगने वाले तीर्थराज मचकुंड दो दिवसीय लक्खी मेला गुरुवार से शुरू हो गया. मेले की शुरुआत तीर्थराज मचकुंड पर संत समाज के शाही स्नान और पूजा-अर्चना के साथ हुई. इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मचकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा की.