आदमखोर तेंदुए का आतंक, 45 साल की महिला पर हमला

  • 4:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2024

Leopard Terror in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक थम नहीं रहा है. शनिवार रात उदयपुर के गोगुन्दा इलाके में तेंदुए ने एक वृद्ध महिला का शिकार किया. वृद्ध महिला का बुरी तरह से नोंच खाया हुआ शव जंगल के भीतर मिला है. तेंदुए के आंतक के उदयपुर के लोगों में दहशत है. मालूम हो कि उदयपुर में इस महीने तेंदुए के शिकार की यह 6ठीं घटना है. इससे पहले गोगुन्दा के 8 किलोमीटर के दायरे में तेंदुए ने 5 लोगों का शिकार किया है. जबकि एक घटना झाड़ोल तहसील में 8 सितंबर को हुई थी #leopardattack #udaipurnews #rajasthannews #breakingnews

संबंधित वीडियो