Ranthambore में बाघों का आतंक, आखिर क्यों बफर जोन से निकल रहे बाघ? | Tiger Attack | AAPNI BAAT

रणथंबोर टाइगर रिज़र्व(Ranthambore Tiger Reserve) में बाघों का आतंक जारी है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले रास्ते पर बाघ दिखने से श्रद्धालुओं में दहशत है। 16 अप्रैल को एक 7 साल के बच्चे को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। क्षेत्र में 17-18 बाघ घूम रहे हैं। बाघ बफर ज़ोन से निकलकर मानव बस्तियों में क्यों आ रहे हैं? 

संबंधित वीडियो