रणथंबोर टाइगर रिज़र्व(Ranthambore Tiger Reserve) में बाघों का आतंक जारी है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले रास्ते पर बाघ दिखने से श्रद्धालुओं में दहशत है। 16 अप्रैल को एक 7 साल के बच्चे को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। क्षेत्र में 17-18 बाघ घूम रहे हैं। बाघ बफर ज़ोन से निकलकर मानव बस्तियों में क्यों आ रहे हैं?