राजस्थान एटीएस ने सांचौर से एक ऐसे मौलवी ओसामा उमर को गिरफ्तार किया है जिसके तार अफगानिस्तान के खूंखार आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हुए हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ओसामा पिछले चार सालों से टीटीपी के टॉप कमांडर के सीधे संपर्क में था और वह दुबई के रास्ते अफगानिस्तान भागने की फिराक में था। एटीएस की चार दिन की गहन पूछताछ के बाद उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।