Terrorist Osama Arrested: खुद मौलवी, TTP से Connection, Osama खुद उगल रहा राज!| ATS | Rajasthan News

  • 7:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2025

 

राजस्थान एटीएस ने सांचौर से एक ऐसे मौलवी ओसामा उमर को गिरफ्तार किया है जिसके तार अफगानिस्तान के खूंखार आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हुए हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ओसामा पिछले चार सालों से टीटीपी के टॉप कमांडर के सीधे संपर्क में था और वह दुबई के रास्ते अफगानिस्तान भागने की फिराक में था। एटीएस की चार दिन की गहन पूछताछ के बाद उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित वीडियो