अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में है 'नगीना' नाम की घोड़ी! पंजाब के शान स्टड फार्म की मारवाड़ी नस्ल की यह घोड़ी अपनी खूबसूरती और ब्रीड के लिए मशहूर है। 31 महीने की नगीना 5 बार हॉर्स शो की विजेता रह चुकी है और इसकी कीमत अब 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है! इसके मालिक गोरा भाई ने नगीना के लिए 3.5 लाख रुपये का विशेष ट्रेलर भी बनवाया है। जानिए नगीना की शाही मेहमान नवाजी और क्या है इसकी खासियतें इस खास रिपोर्ट में। देखिए NDTV स्पेशल!