म्यांमार के साइबर कैंप का चौंकाने वाला सच सामने आया है! अविनाश नामक एक पीड़ित ने खुलासा किया है कि कैसे उसे और सैकड़ों अन्य भारतीयों को थाईलैंड में अच्छी नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले जाया गया। वहाँ उनके पासपोर्ट छीनकर उन्हें बंधक बना लिया गया और बुजुर्गों को ठगने के लिए मजबूर किया गया। टारगेट पूरा न होने पर उन्हें बिजली के झटके और अन्य यातनाएं दी जाती थीं। भारत सरकार के विशेष ऑपरेशन में अविनाश सहित लगभग 500 से अधिक भारतीयों को इन साइबर कैंपों से छुड़ाया गया है। यह कहानी साइबर अपराध और मानव तस्करी के एक गंभीर पहलू को उजागर करती है। जानें अविनाश पर क्या गुज़री और कैसे इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।