देश में बेटियों का घिनौना सौदा, अब भी क्यों गायब हैं ये मासूम?

  • 25:41
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2025

Girl Trafficking In Rajasthan: राजस्थान में लड़कियों की तस्करी हो रही है. लड़कियों को कुछ हजार से लेकर कुछ लाख तक में बेचा जा रहा है. खरीदार ज्यादातर राजस्थान के लोग हैं और ज्यादातर पीड़ित लड़कियां पूर्वी राज्यों, बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम जैसे राज्यों से हैं. शादी के नाम पर लड़कियों की सौदाबाजी होती है. लड़कियों की किस तरह तस्करी होती है और खरीद फरोख्त होती है जानने के लिए हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची जहां के खुलासे चौंकाने वाले हैं.. देखिए NDTV पर "पारो" की इनसाइड स्टोरी. #GirlTrafficking #RajasthanNews #HumanTrafficking #GroundReport #News #LatestNewsInHindi

संबंधित वीडियो