बूंदी में कांग्रेस नेताओं गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली ने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है और जनता की आवाज दबाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से जनता की जेब पर सीधा असर पड़ा है और मुख्यमंत्री "उड़न खटोला सरकार" चला रहे हैं, जो प्रदेश से ज्यादा दिल्ली के दौरे करते हैं। अतिवृष्टि से हुई जान-माल की हानि पर सरकार की उदासीनता पर भी सवाल उठाए गए। सुनिए दोनों नेताओं ने क्या कुछ कहा।