Sonar Fort: विश्व विख्यात सोना दुर्ग को सुंदर बनाने के लिए प्रोजेक्ट सोनार तैयार किया गया है । करीब पचास करोड़ की लागत से दो साल में स्वर्ण नगरी को नया लूक दिया जाएगा । सोनार प्रोजेक्ट के तहत क्या क्या होना है इस बात की विस्तार से जानकारी हम आपको देंगे जैसलमेर से हमारे संवाददाता श्रीकांत व्यास की रिपोर्ट देखिए ।