RSSB 4th Grade Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 53,749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. बोर्ड ने 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच फोर्थ ग्रेड परीक्षा 6 पारियों में आयोजित की थी. इस परीक्षा में रिकॉर्ड 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन था. हालांकि परीक्षा में कुल 21 लाख 17 हजार अभ्यर्थी उपस्थित रहें. यानी परीक्षा में 85.68 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई. #RSSBExam #RajasthanRecruitment #4thGradeExam #GovernmentJobs #ExamUpdate #RajasthanJobNews #StudentNews #ExamAttendance #CompetitiveExam #JobAlert