राजस्थान की पूर्व गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का नाम भजनलाल सरकार ने बदल कर 'मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना' कर दिया है. वहीं इस योजना में दिये जाने वाले 25 लाख की बीमा राशि को लेकर भजनलाल सरकार की ओर से पहले से ही सवाल खड़े किये जा रहे है. इसके साथ ही दी जाने वाली राशि के नियमों को लेकर भी सवाल खड़े किये जा रहे. सरकार का कहना है कि किसी को भी अब तक 13 लाख से ज्यादा नहीं मिल पाया है. वहीं अब सरकार इस बीमा योजना के दायरे को 25 लाख से ज्यादा करने पर विचार कर रही है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा के लाभार्थियों के लिए बीमा 25 लाख से बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा.