Theft in Temple: Ajmer के कांच के मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र ले उड़े चोर |Kaanch Mandir |Top News

  • 3:52
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Theft in Temple: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में अजय नगर के प्रसिद्ध कांच के मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है. 29 जून की शाम 7:20 से 7:30 के बीच दो अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंध लगाकर मां वैष्णो देवी के मंदिर से कीमती चांदी के छत्र चुरा लिए. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसमें संदिग्ध चोर मंदिर के अंदर घूमते दिखाई दे रहे हैं.

संबंधित वीडियो