Balotra News: राजस्थान की जीवनदायिनी लुनी नदी में लगातार तीसरे साल पानी की आवक हुई है। इससे किसानों और ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर है। नदी में पानी आने से भूमिगत जलस्तर में सुधार की उम्मीद है और खेतों की उपज भी बेहतर होने की संभावना है। #LuniRiver #WaterInLuni #FarmersDelight #rajasthan #latestnews