भरतपुर के इस गांव में 100 सालों से नहीं है पानी और सड़क, कई परिवार कर चुके हैं पलायन

  • 13:19
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2024
Water Crisis in Rajasthan: राजस्थान में कई सरकारे पानी की व्यवस्था को लेकर अपनी पीट थपथपा रही हैं लेकिन भरतपुर के इस गांव में 100 साल से पानी की समस्या सारे पोल खोल रही है. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के बयाना उपखंड में एक गांव है जिसका नाम पटपरीपुरा है. यहां 100 सालों से पानी और सड़क की समस्या कभी खत्म नहीं हुई है. देखिए NDTV की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो