Chowmein विवाद को लेकर Bharatpur में तनाव का माहौल है गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

  • 4:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

Rajasthan Crime News: गहलोनी थाना क्षेत्र के गाँव खनवा का ये मामला है. बुधवार रात 7 बजे चाऊमीन के पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष लोगों ने दुकानदार पर हमला कर दिया था और मौत के घाट भी उतार दिया था. उसी में अब जो लोग है ग्रामीण वो गुस्सा चुके हैं गुस्साए लोगों ने देर रात आरोपी के घर पर आग लगा डाली.

संबंधित वीडियो