Jhunjhunu News: झुंझुनू में शराब ठेके पर विवाद की खबर सामने आई है। एनडीटीवी की पड़ताल में पता चला है कि ठेके वाली जगह पर पहले से ही विवाद चल रहा था, जो ठेका खुलने के बाद और बढ़ गया। दोनों पक्षों में तनाव के चलते सोमवार को मारपीट भी हुई थी। पुलिस में दोनों पक्षों ने केस दर्ज करवाया है, जिसमें एक पक्ष ने महिला कांस्टेबल पर बदतमीजी का आरोप लगाया है. #JhunjhunuNews #LiquorStoreDispute #PoliceComplaint #NDTVInvestigation #LocalNews #breakingnews