सीकर (Sikar) शहर के पर्यटन स्थल हर्ष पहाड़ी पर रहने वाले बंदरों (monkeys) में चर्म रोग (skin disease) लगातार फैलता जा रहा है. काले मुंह के बंदरों में हाइपर केरोटोसिस (hyper keratosis) नामक चर्म रोग की बीमारी करीब 1 साल से पैर पसार रहा है. जो अब हर्ष पर्वत के जंगलों में रहने वाले ज्यादातर बंदरों में देखने को मिल रहा है. बीमारी के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय और वन विभाग की टीम ने पहल की है. स्पेशल टीम ने रोग से पीड़ित बंदरों का इलाज शुरू किया है.