प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर (Jodhpur) है जो किले और महलों के शहर के रूप में पहचाना जाता है । लेकिन बदलते ज़माने के साथ अब ये शिक्षा का हब बनता जा रहा है । जोधपुर ने अपने अंदर पूरे इतिहास को समेट रखा है और उन्ही इतिहासों की एक तस्वीर आज हम आपको दिखाएँगे जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी (Jai Narayan Vyas University) में बना केंद्रीय पुस्तकालय अपने अनूठी आर्किटेक्चर डिजाइन के लिए जाना जाता है और साथ ही रिसर्च करने वालों को और । और स्टूडेंट्स के लिए आकर्षण का केंद्र भी है । साल उन्नीस सौ पचासी में इस केंद्रीय पुस्तकालय को महाराष्ट्र के नामी आर्किटेक्चर ने वास्तु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया था ।