Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर राष्ट्रीय अभ्यारण से विगत कुछ सालों से लगातार गायब होते बाघ-बाघिन ने चिंता बढ़ा दी है. बीते एक साल में 75 में से 25 टाइगर (Tiger) के लापता होने की खबर है. विभागीय मॉनिटरिंग में यह जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक साल में 11 बाघ को ट्रैक नहीं किया जा सका है, जबकि 14 बाघों के बारे में विभाग को कोई जानकारी नहीं मिली है. अब इस मामले में विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. #RanthamboreNews #TigerMissing #SawaiMadhopur #TigerConservation #WildlifeConcerns #RanthamboreNationalPark #TigerSafety