Tina Dabi Support SDM: Naresh Meena मामले में SDM के समर्थन में उतरीं डीना डाबी | Latest News

  • 3:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

Tina Dabi Support SDM: बाड़मेर में RAS अधिकारियों ने एसडीएम को थप्पड़ मारने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान टीना डाबी ने कहा कि हम भी आपके साथ खड़े हैं. हमने भी ऊपर ज्ञापन दिया है. ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत है. राजस्थान में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए. उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया.

संबंधित वीडियो