Tonk Flood Situation: राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. निवाई उपखंड के बनस्थली गांव और दतवास गांव में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. लगातार बारिश से गांवों और कस्बों की सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है. #tonkfloodsituation #latestnews #rajasthan #viralvideo #heavyrain