Tonk News: राजस्थान के देवली उनियारा जिले में स्थित समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित कुमार को थप्पड़ मारा था. इस थप्पड़ कांड के बाद समरावता गांव में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी. जिसमें गांव में हिंसा फैली और काफी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा गांव के लोगों को भारी क्षति पहुंची थी. इस घटना के बाद समरावता गांव के लोगों में काफी आक्रोश है और लोगों का कहना है कि यहां निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया गया और महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पुलिस ने पीटा है. इस घटना पर सियासी बवाल भी हो रहा है. अब इस घटना पर सरकार की ओर से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा(Kirodi Lal Meena) और जवाहर सिंह बेढम(Jawahar Singh Bedam) समरावता गांव पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.