Tonk News: NDTV ने दिखाई सुरेली रेलवे स्टेशन की बदहाली की तस्वीर तो हुआ ये बड़ा असर

  • 2:30
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2024

राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) जिले के सुरेली रेलवे स्टेशन (Sureli Railway Station) पर ट्रेन जोधपुर-भोपाल (Jodhpur-Bhopal) का ठहराव फिर से शुरू हुआ है. सुरेली रेलवे स्टेशन की बदहाली की खबर को एनडीटीवी ने प्रमुखता से दिखाया था. राजस्थान के टोंक जिले के सुरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन जोधपुर-भोपाल का ठहराव फिर से शुरू हुआ है. टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापूरिया ने स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो गांव वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. सर्द रात में भी ट्रेन के ठहराव के दौरान ग्रामीण मौजूद रहे और सांसद के प्रयास के प्रति ग्रामीणों ने आभार जताया. साथ ही ग्रामीणों से वादा किया कि जल्द ही रेलवे स्टेशन की तस्वीर को बदला जाएगा. इसके लिए उनकी रेल मंत्री से बात हुई है.

संबंधित वीडियो

bairwa_raj_chunk
6:35
अक्टूबर 28, 2025 13:31 pm IST
bus_raj_7pm
17:54
अक्टूबर 28, 2025 13:07 pm IST