Rajasthan News: टोंक के पुलिस लाइन में तीसरी मंजिल पर बने पुलिस वाले के घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है. सिपाही थाना पुरानी टोंक में कार्यरत है. उसके घर से डेढ़ लाख नकदी और 10 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई. पुलिस लाइन में चोरी आमजन में सुरक्षा को लेकर अविश्वास पैदा करती है. अब टोंक में चोरों में पुलिस का भय नहीं है. चोर पुलिस लाइन में घुसकर पुलिस वाले के मकान को ही निशाना बना रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. #breakingnews #rajasthannews #crimenews #tonknews #tonk #crimenews #hindinews #tonkpolice