Rajasthan News: उदयपुर से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन 09722 पर रविवार रात करीब आठ बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब अजमेर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पहले अचानक कथित रूप से पथराव की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार, ट्रेन उदयपुर से दोपहर करीब 3 बजे निकली थी और अहमदाबाद के असावरा स्टेशन से होकर जयपुर की ओर बढ़ रही थी. घटना के दौरान कोच की खिड़कियों पर एक के बाद एक 3-4 पत्थर टकराने से यात्रियों में दहशत फैल गई. #crimenews #rajasthannews #latestnews #TrainStonePelting #UdaipurJaipurExpress #RajasthanNews #AjmerStationIncident #Train09722 #PassengerPanic #RailwaySafety