Rajasthan News: गुजरात के केवड़िया में भाजपा सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन (06 मई 2025) को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अनुशासित अंदाज चर्चा में रहा. तीनों सत्रों में उन्हें मंच पर बैठने का आग्रह किया गया, लेकिन वे साधारण विधायक की तरह पीछे की पंक्तियों में बैठे रहे. इस दौरान प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के बाद सुशासन से राजनीति की अवधारणा बदलकर राजनीतिक दलों और नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. हमारी प्राथमिकता में पहले राष्ट्र हित, फिर पार्टी हित और अंत में स्वहित आता है, जबकि कांग्रेस राजनीतिक चश्मे से देखकर काम करती है. #BJP #RajasthanBJP #TrainingCamp #Kevadia #Gujarat #JPnadda #PartyWorkers #RajasthanPolitics #BJPstrategy #PoliticalTraining