डूंगरपुर-बांसवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला, मालवीय vs डामोर vs राजकुमार रोत

  • 8:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2024
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान (Rajasthan) की आदिवासी बहुल बांसवाड़ा लोकसभा सीट (Banswara Lok Sabha Seat) पर चुनावी लड़ाई रोचक हो गई है. कांग्रेस (Congress) के घोषित उम्मीदवार अरविंद डामोर (Arvind Damor) ने नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया. जिकके बाद से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी (BJP) से महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya), बीएपी (BAP) से राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST