आदिवासी युवक की गला रेतकर हत्या, पैर की अंगुलियां भी कटी मिली

  • 6:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

सलूम्बर (salumbar) ज़िले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने एक आदिवासी युवक (Tribal Youth) की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आसपास राहगीरों ने जब सुबह देखा तो मृतक का शव लहुलूहान अवस्था में खून से सना हुआ पड़ा था. मृतक का गला और एक पैर की अंगुलियां कटी हुई थी. सूचना पर एएसपी अशोक बुटोलिया , डिप्टी हितेश मेहता और थानाधिकारी हर्षराज सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुटे हैं.  

संबंधित वीडियो