MLSU VC Controversy: मोहनालाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (उदयपुर), की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान पर बवाल जारी है. कुलपति के 'औरंगजेब वाले बयान' का मामला भीलवाड़ा में भी गूंज रहा है. भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान कोटा यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. बीपी सारस्वत ने भी आपत्ति जाहिर की. भूगोल परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति सारस्वत भीलवाड़ा आए थे. इसी दौरान उन्होंने प्रो. सुनीता का मिश्रा का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा, प्रो.सुनीता मिश्रा को बयान पर केवल माफी नहीं मांगनी चाहिए, इस्तीफा देना चाहिए और पश्चाताप भी करना चाहिए.