Udaipur Cyber Crime: 13 दिन 'Digital Arrest', Fake Judge बनकर, बुजुर्ग से ठगे लाखों | Latest News

  • 11:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2025

उदयपुर (Udaipur) में साइबर ठगों (Cyber Thugs) का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग को 13 दिनों तक 'डिजिटल अरेस्ट' (Digital Arrest) में रखकर 33 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी (CBI Officer) और जज बताकर ऑनलाइन वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए बुजुर्ग को डराया। उन्हें 'राष्ट्रीय सुरक्षा' (National Security) का हवाला देकर घर में ही कैद रहने को मजबूर किया और डरा-धमकाकर उनके बैंक खातों, शेयर और बचत योजनाओं से 33 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

संबंधित वीडियो