Udaipur में Hospital के बाहर पांच घंटे तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, सड़क पर हुई Delivery

  • 3:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2025

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा नांदेशमा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. जहां एक महिला के असपताल के बाहर बच्चा पैदा हुआ है. मामला इलाके के चालवा गांव निवासी लेरकी की पत्नी कमलेश गमेती का है, जिसे देर रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद परिजन उसे तुरंत नांदेशमा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां गेट बंद मिला. और वहां कोई डॉक्टर या स्टाफ नजर नहीं आया. #udaipur #rajasthannews #udaipurpregnantwomannews #latestnews

संबंधित वीडियो