भारतीय संविधान, जो हर भारतीय को लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान करता है, अब एक अनोखे रूप में सामने आया है। अंतर्राष्ट्रीय कलाकार इकबाल सक्का ने भारतीय संविधान को एक नई दिशा दी है। उन्होंने भारतीय संविधान के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों को 615 शेरों के माध्यम से शायरी में ढालते हुए, इसे चर्मपत्र (पार्चमेंट) पर उतारा है #IndianConstitution, #IkbalSakka, #Art, #Calligraphy, #NationalDuty, #Democracy, #Poetry, #Udaipur, #CreativeRepresentation, #ConstitutionPreamble, #ConstitutionalArt, #Shers, #IndianHeritage.