Udaipur Nehru Garden: फतहसागर झील में स्थित नेहरू गार्डन की क्या है खासियत? Rajasthan Top News

  • 7:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

Udaipur Nehru Garden: फतहसागर में चारों तरफ पानी से घिरे नेहरू गार्डन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया है. यहां पर्यटक झील के बीच पर्यटक म्यूजिकल फाउंटेन, जंगल सीन पार्क, ओपन थियेटर और जहाजनुमा रेस्टोरेंट का लुत्फ उठा पाएंगे. गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन, जंगल सीन पार्क, ओपन थियेटर, जहाजनुमा रेस्टोरेंट को नया रूप दिया गया है. पर्यटकों की टनल से एंट्री होगी. जगह-जगह बनी सुंदर फूलों की क्यारियां दिखाई देगी और ओपन थिएटर में कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी. 

संबंधित वीडियो