Udaipur News: प्रदेश में माता के कई मंदिर हैं. और सभी मंदिरों के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है. कुछ मंदिर ऐसे हैं जो अपने आप में इतिहास को समेटे हुए हैं. तो चलिए आज आपको लेकर चलते हैं उदयपुर के एक ऐसे ही माता के मंदिर में. जिनके बारे में कहा जाता है कि माता. मां चामुंडा का स्वरूप हैं. और माता का ये मंदिर घाटा वाला माताजी के मंदिर के नाम से मशहूर है...क्या है इस मंदिर की खासियत देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #gatawalimata #latestnews #viralvideo #rajasthan #navratri