Udaipur News: बढ़ती गर्मी में पीने के पानी की समस्या आम हो जाती है लेकिन बात अगर उदयपुर की करे तो यहाँ पर पीने का पानी कभी कम नहीं होता है क्योंकि यहाँ पर जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनाई गई है । सिंचाई विभाग ने पिछोला झील को भरने का काम भी शुरू कर दिया है । पिछोला के बाद फतेहसागर झील को भी भरा जाएगा । इन दोनों झीलों में पानी होने के कारण पूरी गर्मी करीब दो लाख की आबादी को निर्बाध रूप से पानी मिल सकेगा । उदयपुर से हमारी एक रिपोर्ट आपको दिखाते है ।