Barmer News: एक पेड़ माँ के नाम आपको ये अभियान जरूर याद होगा जब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस अभियान के जरिए लोगों से पेड़ लगाने की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की थी । प्रदेश को हराभरा करने की दिशा में ये एक बहुत बड़ा कदम माना गया । लोगों ने बढ़ चढ़ कर के इस अभियान में हिस्सा भी लिया और लाखों की संख्या में लोगों ने पेड़ पौधे लगाए । हरियालो और राजस्थान को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन और सरकार दोनों ने मिलकर के काम इस पर किया और इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए बाड़मेर में लाखों पौधे लगाए गए हैं । जून जुलाई महीने में इन पौधों का वितरण किया जाएगा । वन विभाग की वेबसाइट से लोग मन पसंदीदा पौधे खरीद भी सकेंगे । इस खबर को जरा विस्तार से जानिए इस रिपोर्ट के जरिए ।