Street Dog Attack: सुप्रीम कोर्ट में कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर दायर याचिका पर हुई टिप्पणी के बाद पूरे देश में बहस छिड़ गई है. NDTV राजस्थान की टीम ने इस मुद्दे पर उदयपुर के स्थानीय निवासियों से बात की। लोगों ने कहा कि पशु प्रेम अपनी जगह सही है, लेकिन जन सुरक्षा उससे कम अहम नहीं है. कई लोगों ने बताया कि उदयपुर शहर में हाल के दिनों में आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम और प्रशासन को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए. इसके साथ ही कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने और आबादी वाले इलाकों से उन्हें हटाने की योजना बनाई जाए..