Udaipur News: Rajasthan में यहां है Bhagirathi-Alaknanda जैसा संगम | Latest News | Top News

  • 10:27
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

Udaipur News: देव प्रयाग में आपने अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम अपने आप में अनोखा है. एक तरफ से मिट्टी मिला पानी तो दूसरी तरफ साफ पानी की नदी आती है जिनके संगम से गंगा नदी बनती है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है. उदयपुर में भी इन दो नदियों जैसा ही संगम होता है. जहां एक तरफ मिट्टी जैसा पानी तो दूसरी नदी में कांच जैसा साफ पानी आता है. इन दोनों नदियों के संगम के बाद सीसारमा नदी बनती है जिसका पानी पिछोला और फतेहसागर झील में चला जाता है. क्या है यहां कि खासियत देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.  

संबंधित वीडियो