Udaipur Panther: क्या उदयपुर में पिंजरे में कैद हुई मादा लेपर्ड ही है आदमखोर?, वीडियो वायरल

  • 4:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024

Udaipur Panther News: उदयपुर (Udaipur) के पास लखावली इलाके में वन विभाग के पिंजरे में एक मादा लेपर्ड (female leopard) के कैद होेने की घटना सामने आई है. पिछले कुछ दिनों से आदमखोर तेंदुएं को लेकर वन विभाग की टीम ने कई जगह पिंजरे लगा रखे थे. जिसमें ये लेपर्ड कैद हुई है...मादा लेपर्ड के पिंजरे में कैद होने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी,वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले गई.  

संबंधित वीडियो