विश्वराज सिंह मेवाड़ (Vishwaraj Singh Mewar) आज (27 नवंबर) कैलाशपुरी एकलिंगनाथजी (Kailashpuri Eklingnathji) के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने कल (26 नवंबर) प्रेस कॉन्फेंस करके ऐलान किया था. मंगलवार को मामला थोड़ा शांत दिखा. लेकिन आज फिर विवाद बढ़ सकता है. क्योंकि एकलिंगनाथजी मंदिर भी ट्रस्ट में शामिल है. पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह तिलक दस्तूर के बाद सोमवार (25 नवंबर) को सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने पहुंचे थे. विश्वराज सिंह और उनके समर्थकों को दर्शन करने से उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ ने रोक दिया था. इसकी वहज से करीब 8 घंटे तक हंगामे की स्थिति रही. पथराव भी हुआ था, इसमें कई लोग चोटिल हुए थे. विश्वराज सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग नहीं करना चाहते, ऐसे में आज एकलिंगनाथजी के दर्शन करने जाएंगे. उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मंगलवार (26 नवंबर) रात को शहर के घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्र में धारा 163 (पुरानी धारा 144) लगा दी है.