Udaipur SOG Action: नगर निगम के बहुचर्चित भूखंडों के घोटाले मामले ने एसओजी उदयपुर ने बड़ी कार्रवाई. एसओजी उदयपुर ने 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी स्वाति शर्मा ने बताया कि मामले में सेक्टर 14 निवासी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यूआईटी उदयपुर के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नगर निगम उदयपुर से लीज डीड जारी करवाकर रेती स्टैंड स्थित भूखंड को विक्रय कर दिया. इसी बहुचर्चित भूखंड घोटाले मामले में अलग अलग भूखंडों के फर्जीवाड़े पर पूर्व में भी 8 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. #udaipur #soğanaction #rajasthan #latestnews