Rishi Sunak Defeat in UK Elections: ब्रिटेन (Britain) में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है। लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री होंगे। कंजर्वेटिव पार्टी के सत्ता से बाहर होने और लेबर पार्टी के सत्ता में आने का ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के लोगों पर क्या असर होगा और वहां सत्ता परिवर्तन का भारत के साथ रिश्ते पर क्या असर होगा? इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के रॉयल हालवे में असिस्टेंट प्रफेसर डॉ अरविंद कुमार ने एनबीटी से बात करते हुए कहा कि वैचारिक रूप से कीर स्टार्मर लेबर पार्टी में मॉडरेट विंग का प्रतिनिधित्व करते है। जबसे उन्होंने लेबर पार्टी में कमान संभाली है तबसे लेबर पार्टी को रेडिकल लेफ्ट पार्टी की इमेज से बाहर लाने की कोशिश की है।