मोदी सरकार (Modi Goverment) दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट आज पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सबसे पहले बजट 2024 तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी. इसके बाद सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वे महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी, और बजट की मंजूरी लेंगी. इसके बाद करीब 9:15 बजे वे संसद पहुंच जाएंगी. वहां 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री संसद में वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. आम चुनाव से पहले पेश होने वाले इस अंतरिम बजट से मध्यम वर्ग, किसानों और श्रमिकों को काफी उम्मीदें हैं.