Rajasthan News: रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने एक अलग ही अंदाज में भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को मनाया. इस बार उनके सरकारी आवास पर राखी बांधने जयपुर की महिला पत्रकारें पहुंचीं. इस मौके पर माहौल पूरी तरह पारिवारिक और भावुक हो गया. राजधानी जयपुर की जानी-मानी महिला मीडियाकर्मियों ने खुद सीएम को राखी बांधी. एनडीटीवी की सीनियर पत्रकार और रेजिडेंट एडिटर हर्षा कुमारी सिंह ने भी सीएम शर्मा को राखी बांधकर अपनेपन का भाव जताया. #RakshaBandhan2025 #BhajanLalSharma #RajasthanNews #WomenJournalists #RakhiCelebrations #FestiveVibes #BrotherSisterBond #CMBhajanLalSharma