Vijayadashami : India-Pak Border पर BSF के जवानों ने किया शस्त्र पूजन | Jaisalmer | Latest News

  • 16:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2024

Vijayadashami: विजयादशमी के मौके पर भारत-पाक सीमा में BSF ने शस्त्र पूजन किया. बीएसएफ की 1022 तोपखाना रेजिमेंट ने पूजन किया. विधि-विधान के साथ शस्त्र पूजन कर दुश्मन को एक कड़ा संदेश भी दिया गया. संदेश साफ था कि अगर भारत मां की ओर कोई नापाक हरकत करने की हिमाकत करेगा तो यह तोपखाना रेजिमेंट उन्हे पलक झपकते ही निस्तनाबूत कर देगी. बता दें कि विजयदशमी (Vijayadashami) के दिन तीनों सेनाओं और पैरामिलिट्री फोर्स के बटालियन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर शस्त्रों की पूजा की जाती है. इसी के चलते जैसलमेर की सम रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल की 1022 तोपखाना रेजिमेंट के परिसर में शस्त्र पूजन हुआ.

संबंधित वीडियो