Viral Video: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. लीलो का बास की ढाणी गांव में एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के दौरान दो बेटों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक बेटा अपनी मां की चिता पर ही चढ़ गया. उसका आरोप था कि जब तक उसे अपनी मां के चांदी के कड़े नहीं दिए जाते, वह अंतिम संस्कार नहीं होने देगा.