Viral Video: Kotputli में चांदी के कड़े के लिए बेटे ने रोक दिया मां का अंतिम संस्कार | Latest News

Viral Video: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. लीलो का बास की ढाणी गांव में एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के दौरान दो बेटों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक बेटा अपनी मां की चिता पर ही चढ़ गया. उसका आरोप था कि जब तक उसे अपनी मां के चांदी के कड़े नहीं दिए जाते, वह अंतिम संस्कार नहीं होने देगा.

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST