Viral Video: Ranthambore से निकल कर होटल में घुसा Tiger, लोग बोले...| Rajasthan | Latest News

Tiger Came out of Ranthambore: रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे कुतलपुरा गांव में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक टाइगर खेतों के रास्ते गांव में घुस आया. टाइगर ने खेत पार कर नज़दीक के एक होटल परिसर में प्रवेश कर लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. टाइगर की मूवमेंट लगातार खेतों में बनी हुई है, जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जान बचाने के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़ गए. स्थिति को गंभीर देखते हुए वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है. #ranthamborenationalpark #tiger #latestnews #viralvideos #rajasthan

संबंधित वीडियो