Viral Video: उदयपुर में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक होटल के गार्डन में एक बड़ा कोबरा सांप अपने 18 बच्चों के साथ देखा गया. जैसे ही होटल प्रशासन को इसकी सूचना मिली, वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी सहयोगी कोमल गमेती के साथ मौके पर पहुंचे. होटल के बाहरी हिस्से में स्थित गार्डन में पिछले कई सालों से लकड़ियां और कबाड़ जमा था. जैसे-जैसे सफाई की गई, उसी कबाड़ के पीछे एक बड़ा कोबरा अपने 18 बच्चों के साथ बैठा मिला. #udaipur #latestnews #virlvideo #rajasthan #snake