Vishwaraj Singh Raj Tilak: शौर्य, त्याग और बलिदान की धरती मेवाड़ (Mewar) में ऐतिहासिक परम्परा का निर्वहन होने जा रहा है. मेवाड़ राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ (Senior Member Mahendra Singh Mewar) के निधन के बाद उनके बेटे और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह (Nathdwara MLA Vishwaraj Singh) का मेवाड़ की गद्दी के लिए राज तिलक होने जा रहा है. मेवाड़ की गद्दी के लिए कई दस्तूर किए जाएंगे,जिसने राज तिलक के रक्त से किया जाएगा. तलवार की धार से अंगूठे को काटकर तिलक लगाया जाएगा. इस परम्परा का निर्वहन सलूंबर ठिकानेदार द्वारा किया जाएगा. दस्तूर का यह कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित फतह प्रकाश महल में किया जाएगा. अब सवाल खड़ा होता है कि रक्त से ही क्यों राजतिलक होगा और सलूंबर ठिकानेदार ही क्यों करेंगे.